Maa, Tum ho kitni anmol – Lovely WhatsApp Message

माँ तुम हो कितनी अनमोल

गोद में सिर रख कर के अपनी
जब लोरियां सुनाया करती थी तुम

बेखौफ ही नीद के आगोश में चला जाता था मैं

दूर जब से हुआ हूँ तुमसे
नीद भी ठीक से आती नही रात को

सर्द मौसम जब अपने आगोश में लेता था मुझे

चुप से ही पास आकर मेरे
प्यार से चादर उढा जाया करती थी तुम

अच्छा हूँ मैं तुम्हारा दुलारा हूँ मैं
हर पल ही जताती थी तुम

हो मुझे कोई पीड़ा तो दर्द से सिंहर उठती थी तुम
सिरहाने पर बैठकर अक्सर सिर को मेरे सहलाती थी तुम

माँ जब से दौड़ा जिंदगी की दौड़ में

दूर तुमसे होता गया
कभी इस नगर तो कभी उस नगर

अब उस प्यार के स्पर्श को तरस जाता हूँ मैं

लगता है कि जैसे कोई प्यास है जो कभी बुझती नहीं

हाँ माँ तुम हो कितनी अनमोल

और तुम्हारे वो मीठे बोल
हर पल ही याद आते हैं मुझे !!!

Leave a Comment