Very rare collection of whatsapp messages in Hindi

पैर की मोच
और
छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

????????

टूटी कलम
और
औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

?????????
काम का आलस
और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

?????????

अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

????????

?दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती…..

????????

भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,
अचानक दोस्त
कम हो गए…

?????????

” जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में..।
लोग उतनें ही,
अकेले होते
जा रहे हैं…।।।

????????

इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ;

सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं…

?????????

किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया…
बोझ शरीर का नही
साँसों का था….

?????????

दोस्तो के साथ
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा…
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे….

????????

“तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं…”

???????
☝ Thought of the day ☝

स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य,
बस…
किसी का दिल न दुखे
अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो !!!

1 thought on “Very rare collection of whatsapp messages in Hindi”

Leave a Comment