Inspirational Messages in Hindi

? मनुष्य कितना मूर्ख है |
?प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
?पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
?दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।

?प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
?..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
?क़दर किरदार की होती है,
वरना…
कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है……
????

मंदिर भी क्या गज़ब की जगह है…

गरीब बाहर भीख मांगते हैं और अमीर अन्दर….
????

Leave a Comment