“बाहुबली” फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है पर साथ ही एक प्रश्न भी जनता के बीच में छोड़ दिया है कि – “कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?”. यह प्रश्न इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के मजेदार जवाब भी आ रहे हैं.
इन्ही मजेदार जवाबों में से कुछ चुनिन्दा जवाब हम आपके मनोरंजन के लिए लाये हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हँसी रोक नहीं पायेंगे –
तो आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा (Why Kattappa killed Bahubali?)
- क्योंकि बाहुबली ने कट्टप्पा को 2 रुपये रेजगारी की जगह 2 eclairs थमा दी थीं.
- क्योंकि बाहुबली के टूथपेस्ट में नमक नहीं था.
- क्योंकि बाहुबली ने कट्टप्पा को बताया था कि आलिया भट्ट एक इंटेलीजेंट लड़की है.
- क्योंकि बाहुबली दीपिका को पसंद करता था जो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में कट्टप्पा की बेटी थी.
- क्योंकि बाहुबली ने मोदी को फेंकू बोला था.
- क्योंकि बाहुबली ने कट्टप्पा को candy crush request भेजी थी.
- क्योंकि बाहुबली को व्यापम घोटाले का राज़ पता चल गया था.
- क्योंकि बाहुबली आसाराम मामले में गवाह बनना चाहता था.
- क्योंकि बाहुबली ने कट्टप्पा को जबरदस्ती ‘हमशकल्स’ दिखा दी थी.
और इसी प्रश्न के ऊपर ये चुटकुला देखिये –
Customer Care: How May I Help You…?
Man: Sir, I Need Some Information…
Customer Care: Yes, Ask Me…
Man: Why Did Kattappa Kill Bahubali…?
The Poor Guy Left His Job And Went Too See Bahubali…
और ये meme भी कम मजेदार नहीं है –