Funny Text SMS In Hindi Font

1. जिंदगी में सिर्फ ‘पाना’ ही सबकुछ नहीं होता, उसके साथ नट-बोल्ट भी चाहिए ।

2. यहां खुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है, और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा ।

3. वो इश्क़ मे यारो कमाल कर बैठी लिख कर “I love you” send to all कर बैठी

4. पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें, जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे

5. अपनी इंडिया में सरकार हो या शादी, सबको एक साल में खुश खबरी चाहिए..।

6. पगली प्यार दिखाएगी तो प्यार पाएगी एट्टीटुड दिखाएगी तो थप्पड खाएगी.

7. Arrange marriage के भी अपने फायदे है – कभी कभी ऐसी लडकी से शादी हो जाती है, जिसे लडका खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता.

8. मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं, तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ

9. कौन ‘कमबख्त’ कहता है, लड़के सोचते कम हैं लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखेशेरवानी के रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं।

10. लड़कियो को HOT बोल बोल ke बेमतलब सूर्य देवता से पंगा ले लिया अब वो पूछ रहे है कि अब बता HOT कौन ???

 

Leave a Comment