FUNNY HUSBAND WIFE JOKES IN HINDI

आज का परमज्ञान-

जिन पतियों को खाना बनाना आता है,,
उनकी पत्नियों की अक्सर तबियत
खराब रहती है !
??

जब कामवाली नहीं आई हो
ओर
बीवी पोछा लगा रही हो तो
पांव बचाकर ऐसे चलना पड़ता हैं
जैसे
आतंकवादियो ने लेंडमाईन बिछा रखी हो…..
??
हमारे देश में 1000 लड़कों पर
943 लड़कियाँ हैं और जो ये
57 लड़के बच जाते हैं..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वही आगे चलकर डॉ. कलाम,
अटल बिहारी, नरेन्द्र मोदी,
रतन टाटा, रामदेव, गोविंदाचार्य,
डॉ. भाभा व लोहिया बनते हैं..
बाकी 943 तो अपनी मर्ज़ी
से साँस भी नहीं ले पाते..!!
????
लड़का :- डार्लिंग तेरे घर में सब कैसे मान गये हमारी शादी के लिए।
लड़की :- घरवालों ने एक सवाल पुछा था मेने जबाब दिया और वो मान गये।।
लड़का :- क्या पूछा था
लड़की:- लड़का क्या कर रहा है?
लड़का:- तुमने क्या जबाब दिया।
मैंने कहा पेट के अंदर लात मार रहा है।।।
???
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था
पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई-घर में ही उड़ो ।
सामने वाली पीहर गई है
???
बीवी, बॉस और मोदी में क्या कॉमन है? ?
तीनों अपने मन की बात करते हैं, हमारे मन की नहीं सुनते।
????
भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है……..??
    कि आने वाला मेहमान मायके से आ रहा है कि ससुराल से??
???????
पंजाबी पत्नी : मैं कहिया सुनदे ओ
कल तुहाडे साले दी शादी है,
तुसी की पाऊंगे…??
.
.
पंजाबी पति : दारु पी के कलेश…..
???????
??
? Dedicated to all married couples on WhatsApp ?
मोहब्बत भी उस मोड़ पे पहुँच चुकी है,
की अब
बीवी को प्यार भरा मेसेज करो,
तो वो पूछती है
..आपको किसने भेजा??❓
पत्नी ICU में थी
पति का रो-रोकर बुरा हाल था
डॉक्टर बोला, ‘हम पूरी कोशिश कर रहे
हैं
पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है last one month see, शायद कोमा में है
अब तो सब कुछ भगवान के
हाथ में है
.
.
पति बोल उठा,
‘सिर्फ 40 की ही तो है अभी…’
.
.
.
तभी पत्नी के होंठ हिले और आवाज आई,
‘38 की…
???????????????
पत्नी की सुंदर परिभाषा ।
:
:
जो महिला अपने पति से 50000 लेकर उसे 60000 का हिसाब बताने के बाद 20000 अपने पास बचा लेती है ।
:
:
उसे ही पत्नी कहते हैं ।
???????
पति: मैच वाला चैनल लगाओ।
पत्नी: नहीं लगाउंगी।
पति: ??? देख लूंगा।
पत्नी: ? क्या देख लोगे??
पति: ???यही चैनल जो तुम देख रही हो
???????
हम गए थे उनको मनाने के लिए…
वो खफा अच्छे लगे तो हमने खफा ही रहने दिया
भावार्थ – कविता की इस पन्क्ति में कवि अपनी पत्नी से कह रहा है –
“भाड़ में जा”
??

Leave a Comment