Bande ka Confidence Funny Hindi Joke

मनपसंद मरम्मत का काम होने की खुशी में एक सज्जन ने मिस्त्री को 1000 रुपये की बख्शीश देते हुए कहा:—
“जा, तू भी क्या याद करेगा…..!!
आज शाम को” “भाभीजी को सिनेमा ले जा “” और उसके बाद “” किसी रेस्तरां में खाना खा……!!”

शाम को दरवाजे की घंटी बजी, दरवाजा खोला तो
मिस्त्री साफ-सुथरे कपडे पहने खडा था…!!!

सज्जन ने उसे सिर से पैर तक देखा और पूछा:—
“कहिये मिस्त्री जी…..??”
.
मिस्त्री:— जी,भाभीजी को
लेने आया हूं …!!!!!!!??

Leave a Comment