Funny SMS Collections

एक लड़का आश्रम में जा कर बाबा से बोला:
बाबाजी मेरा पूजा में मन नहीं
लगता, मैं क्या करू?
बाबा: पूजा को मेरे पास भेज दो,
शायद मेरा मन लग जाये! ?

बाप- बेटा, गिनती सीख गए हो ?
बेटा- हाँ पापा !
बाप- तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता है ?
बेटा- 5, 6
बाप- शाबाश! और 5, 6 के बाद..?
बेटा- 7, 8, 9, 10
बाप- शाबाश ! शाबाश ! बहुत होशियार हो गया है तू तो..
और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता है ?

बेटा- गुलाम.. बेगम.. बादशाह..!!! ?

टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने बम रखता है
तो क्या करोगे ?

स्टूडेंट: 1-2 घंटे देखंगे
अगर कोई ले जाता है तो ठीक है

वरना Staff Room में रख देंगे! ? ?

पति: क्या बात है. आज घर बड़ा साफ है
क्या वॉट्सएप बंद है तुम्हारा?

पत्नी: नहीं वह तो चार्जर नहीं मिल रहा था तो
ढूंढ़ने के चक्कर में सफाई हो गई ?

कभी कभी तो आप लोग
इतनी अच्छी पोस्ट करते हो कि सोचता हूँ

ताजमहल के मजदूरों की तरह
आपकी की अंगुलिया काट दूँ..!! ? ?

स्वामी विवेकानंद ने कहा था

‘समझदार आदमी से की गयी
कुछ मिनिट की बात हज़ारो किताबे
पढ़ने से कही बेहतर होती है।’

आपके पास मौका है..

मैं online हू!! ???

आदमी: भगवान जब मैं..
मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए,
वरना मरने के बाद लग जायेगी इज़्ज़त की वाट। ? ?

अगर भारत सरकार FB और Whatsapp पर
dp बदलने के लिए 1 रुपये लेना शुरू कर दे तो

कुछ ही दिनों में भारत..
अमेरिका चीन को लोन देने में सक्ष्म हो जाएगा ? ? ? ?

क्या आप facebook और whatsapp कि मदद से पैसे
कमाना चाहते है ??

हा तो

दोनो delete कर दो और काम धन्धे पे लग जाओ..
धन्यवाद
जनहित मैं जारी.. ? ?

सन 1970 में:- दूल्हा सोचता था.
दहेज़ में रेडियो मिल जाए,
सन 1980 में:- दहेज़ में सायकल मिल जाये,
सन 1990 में:- दहेज़ में बाईक मिल जाए,
सन 2000 में:- दहेज़ में कार मिल जाए,
सन 2015 में:- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए और कुछ भी नहीं चाहिए। ? ?

Leave a Comment